Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग परेशान हुए। घरों में पानी घुसने से जहां तहसीलदार के निर्देश पर कुठौंदा बुजुर्ग गांव में जेसीबी से पानी की निकासी की गई तो छानी गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
क्षेत्रीय ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में मंगलवार रात हुई बारिश के चलते पूरा गांव जलमग्न नजर आया। घरों और गलियों में पानी ही पानी था। जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ। ग्रामीण गजेंद्र सिंह सिंह सेंगर ने इसकी जानकारी एसडीएम विनय मौर्य को दी। उन्होंने तत्काल तहसीलदार एसके मिश्रा को मौके पर भेजा। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर गांव की स्थिति को देखा और प्रधान को जेसीबी मंगाकर जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार के निर्देश पर प्रधान पुष्पेंद्र सिंह ने जेसीबी को मंगाकर जल निकासी की व्यवस्था कराई। साथ ही सचिव व प्रधान ने जिन घरों का बारिश के चलते सामान खराब हो गया था उनके नाश्ते पानी की व्यवस्था कराई और प्राथमिक विद्यालय में उनके रात के रूकने की व्यवस्था कराई।
उधर, छानी गांव में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते गांव के लोग परेशान हुए। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जलभराव की समस्या को लेकर हरदोई गूजर मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना जैसे ही एसडीएम विनय मौर्य को मिली तो वह कोतवाल वीरेंद्र पटेल व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल भराव की समस्या का समाधान कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि को जेसीबी बुलाकर जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस मौके पर वंशगोपाल, पप्पू, राघव आदि मौजूद रहे।