रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने खोया हुआ एक लैपटॉप व दो मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके स्वामियों को लौटाया। जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजदुवां निवासी संदीप कुमार सिंह रविवार की सुबह प्राइवेट बस से अपने गांव जाने के लिए बस से उतरे थे। वह ऑटो से अपने गांव जा रहे थे। ऑटो से उतरने के बाद उसमें रखा लैपटॉप और बैग में अन्य जरूरी कागजात छूट गए। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। ऑटो यूनियन से संपर्क कर लैपटॉप समेत अन्य कागजात खोजकर उन्हें वापस लौटाए।

कंपोजिट विद्यालय छानी खास में अध्यापिका सुशीला देवी का मोबाइल बीती 23 अक्टूबर को और कुंवरपुरा निवासी रवि पटेल का मोबाइल नौ अप्रैल को खो गया थ। जिसे इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे व कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद के सहयोग से बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल गए।
