रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर शराब की दुकान के निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोगों ने मानकों की अवहेलना कर शराब की दुकान का निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी पप्पू अहिरवार, सुरेंद्र पाल निरंजन, रामकरन कुशवाहा, देवसिंह पाल,
गुरदयाल बरार, प्रमोद पाठक, विवेक पाल, राजाभैया निरंजन आदि ने एसडीएम को बताया कि नए वर्ष में उनके गांव में शराब की दुकान का जो ठेका हुआ है। उसमें ठेकेदार आम रास्ते पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर रहे हैं और वहीं शराब की दुकान खोली जा रही है। इस रास्ते से होकर गांव की बालिकाएं विद्यालय जाती हैं। क्योंकि दुकान के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है और गाली, गलौज करते हैं। ऐसे में इस रास्ते में शराब की दुकान खोले जाने से बालिकाओं को निकलने में दिक्कत होगी।

उधर, नगर के दलालनपुरा मुहल्ले के निवासी सियाराम, गुड्डू सिंह, रोहित, छोटू, दीपेश कुमार, राजेश, दीपक सिंह, प्रहलाद, श्यामबाबू, अनिल कुमार आदि ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर बताया कि नगर जालौन में अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान नंबर तीन आवंटित की गई थी, जिसे सहावनाका चुंगी औरैया रोड पर स्थापित करने का आदेश दिया गया था। नियमों के अनुसार दुकान को निर्धारित स्थल से 200 मीटर की दूरी के भीतर ही स्थापित करना आवश्यक है। लेकिन ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हुए लगभग 800 मीटर दूर दलालनपुरा मुहल्ले में दुकान स्थापित कर रहे हैं, जो कि मानकों के विपरीत है। दोनों ही स्थानों पर लोगों ने शराब की दुकान को अन्यत्र खोले जाने की मांग की है।