आंधी के कारण बिजली विभाग को हुआ नुकसान,,टँकी निर्माण के लिए बने पिलर भी गिरे

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आई रात में आंधी के कारण बिजली विभाग को नुकसान हुआ।पोल टूटने तथा पेड़ों के टूटने के कारण तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। पोल व तार टूटने के कारण नगर समेत 35 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं। नगर की आपूर्ति 11 घंटे में बहाल हो गयी जबकि ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति को गुरुवार को भी ठप्प रही ।
बुधवार को रात में हल्की बूंदाबांदी के साथ आंधी आ गयी थी । आंधी आने के बाद तापमान में गिरावट आने के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। आंधी आने के नगर व ग्रामीण की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी।बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी।आंधी आने के कारण जगह जगह पेड़ उखड़ गये तथा टूट गये जिससे बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये। आंधी आने के पेड़ों के गिरने से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये। आंधी आने व पेड़ गिरने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में 17 व नगर क्षेत्र में बालाजी फीडर के बिजली 3 पोल टूट गये। इसके साथ दलालनपुरा में रखा ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। आंधी आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए बिजली के पोल व तार के कारण नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बुधवार की रात साढ़े 11 बजे से गुरुवार की सुबह 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही। बिजली आपूर्ति ठप्प होने से जलापूर्ति भी ठप्प हो गयी।सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी थी। किन्तु इसके बाद पूरे दिन आना जाना लगा रहा। आंधी के कुसमरा, हरकौती, कामांक्षा व विश्व बैंक फीडर के 35 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी थी। समाचार लिखे जाने तक लगभग 20 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी थी जबकि शेष 15 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल कराने के साथ दलालनपुरा के ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। अवर अभियंता नवीन कुमार कंजोलिया ने बताया कि आंधी आने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 20 पोल टूट गये हैं तथा पेड़ गिरने के कारण तार क्षतिग्रस्त हो गये हैं। युद्धस्तर पर कर्मचारी काम करके बिजली आपूर्ति बहाल कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं, घर घर से नल से जल पहुंचाने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण नमांमि गंगे परियोजना चलायी जा रही। चलायी जा रही परियोजना के तहत ग्राम छौलापुर में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ पाइपलाइन डालने काम के साथ टोटी लगाने का काम चल रहा है। पानी की टंकी के निर्माण के लिए मंगलवार को पिलर बनाये गये थे। बुधवार की मध्य रात्रि को आयी आंधी में निर्माणाधीन टंकी का स्टेक्चर भर भरा कर जमीन पर गिर गया। पिलर का मलवा गिरानें के कारण बगल में टीन शेड का बना भूसा घर क्षतिग्रस्त हो तथा पास खड़ी जयराम सिंह राजावत की थ्रेसर की ट्राली क्षतिग्रस्त हो गयी ।गनीमत रही कि उस समय घटना स्थल कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो दुर्घटना घट सकती थी। निर्माणाधीन पानी की टंकी धराशायी होने की सूचना लगते ही नमांमि गंगे परियोजना के टीम ने गुरुवार की सुबह पहुंच कर आननफानन में टंकी के मलवा को हटवा दिया है।

Leave a Comment