प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के से टेलीफोन पर बातचीत की । इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट X पर दी। उन्होंने X पर कहा कि द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी और लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र पूरा करने के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।’ इसके अलावा, पीएम मोदी और ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती से जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
