
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते विपक्षियों द्वारा गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही रिंकू, गौरव व ईशू उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। जिसके चलते वह परेशान है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रविवार की शाम जब वह घर जा रहा था। तभी रास्ते में उपरोक्त तीनों ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं मारपीट के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5 माह की गर्भवती को भगा ले जाने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस
जालौन। एक व्यक्ति द्वारा पांच माह की गर्भवती महिला को अपने साथ जबरन भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पति ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी शंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती है। वह अपने मायके रिनिया में रह रही थी। बीती दो सितंबर को वह चेकअप कराने के लिए जालौन आई थी। तबसे वह वापस नहीं लौटी है। जब उसे इसकी जानकारी मिली तो उसने पत्नी की तलाश शुरू की। जिसमें उसे जानकारी हुई है कि उसकी पत्नी को आटाा थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति जबरन अपने साथ भगा ले गया है। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

