Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में युवक को रास्ते में रोककर रंगबाजी को लेकर कुछ युवकों ने जातिसूचक गालियां देकर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित के जीजा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका साला निशांत कुमार निवासी ग्राम बंगरा उनके यहां आया था। शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे निशांत देवनगर चौराहे से चुर्खी रोड होकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में कुछ युवक मिल गए और रंगबाजी दिखाते हुए उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। जब निशांत ने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें निशांत को सिर व हाथ पैरों में चोटें आई हैं। निशांत जब बचने के लिए चिल्लाया तो आसपास के लोगों को आता देखकर सभी युवक शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। वहीं, तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।