
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित विधायक निवास में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव बरामद हुआ ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को बाहर फेंका गया है । फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
ओसीआर विधायक निवास परिसर में मिला शव

युवक का शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित ओसीआर विधायक निवास परिसर में मिला है। शव पर जगह-जगह चोट के निशान भी दिख रहे हैं। उसकी उम्र 25 से 30 वर्ध के बीच बताई जा रही है। वह बरमूडा और टीशर्ट पहने हुए हैं। फिलहाल अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस शिनाख्त कराने की कवायद में जुटी है।
डीसीपी ने दी मीडिया को जानकारी

ओसीआर विधायक निवास परिषर में युवक के शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि युवक के हाथ कलाई कोहनी और कंधे पर चोट के निशान मिले हैं । हादसा और हत्या सभी एंगल पर जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि युवक के पास से कोई पहचान पत्र मोबाइल नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आसपास के एरिया में सर्चिंग की जा रही है।
