Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में दो दिन पूर्व सहेली के साथ उसके घर गई युवती लापता है। पीड़िता के पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी राममहेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के सहेली गांव की ही एक युवती है। शुक्रवार को उनकी 18 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ उसके घर गई थी। तभी से वह वापस नहीं लौटी है। जब उन्होंने बेटी की तलाश की और पूछतांछ की तो उसकी सहेली के परिवार के लोग भी सही नहीं बता पा रहे हैं। काफी तलाश करने के बाद भी बेटी का कहीं पता नहीं चल रहा है। पीड़ित पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।