रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Jalaun news today । जालौन जनपद के कस्बा जगम्मनपुर में किला के सामने नजर बाग में नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर अज्ञात व्यक्ति का शव झूलने की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर में किला के सामने नजर बाग की पश्चिम उत्तर मेंड़ के पास खड़े नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर अज्ञात व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला है। चर्चा यह है कि प्रथम दृष्टया फांसी के फंदे पर लटके शव को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह लाश 7-8 दिन या उससे अधिक दिनों से पुरानी है, क्योंकि शव के चेहरे का मांस हट गया है शरीर के कई हिस्सों का मांस भी हड्डी छोड़कर टपक गया है एक पैर में जूता है दूसरे पैर का जूता संभवतः मांस के सहारे पैर छोड़कर गिर पड़ा होगा। मृतक के शरीर पर कार्गो पैंट एवं बड़े चैक की शर्ट है और शर्ट की जेब में पेन लगा दिख रहा है जिससे अनुमान लगाया जाता है कि मृतक पढ़ा लिखा युवक था। उक्त शव को देखे जाने के बारे में आसपास के ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त जाहिर करते हुए उस नीम के पेड़ के पास तक जाने से इनकार कर दिया जहां पर शव लटक रहा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक कौन है , और कहां का है ? इस दुर्गम स्थान पर पहुंचकर उसने स्वयं फांसी लगाई है अथवा कोई अपराधी घटना घटित हुई है? उक्त घटना के संदभर् में रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह एवं चैकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक अटल बिहारी को अवगत कराया गया है। सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस न मौके पर पहुंचकर विधिक कारर्वाई प्रारंभ कर दी है। फोरेंसिक टीम द्वारा जांच के लिए नमूने संग्रहित किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कारर्वाई के निदेर्श दिए हैं।
