रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के अलग अलग मामलों में पति द्वारा पत्नी के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी देवी ने बताया कि उसके पति धर्मजीत एवं जगनेवा निवासी प्रेमादेवी ने बताया कि उनके पति अनिल कुमार आए दिन उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। गाली, गलौज और मारपीट करते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन समझाने को तैयार नहीं है। बुधवार की सुबह वह घर के काम कर रही थीं। तभी पति आए और गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पतियों के खिलाफ कार्रवाई की है।