Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रहस्यमय हालात में गुम हुई देवरानी जेठानी को पुलिस ने किया बरामद,,बताई यह बात

Jalaun news today । जालौन नगर में देवरानी अपनी जेठानी व जेठ के साथ बाजार खरीदारी करने आयी थी। इसी दौरान जेठ सामान लेने चला गया। इससे नाराज महिलाएं बगैर बताये रिश्तेदारी में चले गयी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिलाओं की गुमसुदगी दर्ज हो गयी। पुलिस ने गुमसुदा देवरानी व जेठानी को बरामद कर लिया है तथा परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली गोहन क्षेत्र के ग्राम गोराभूपका निवासी कमल किशोर अपनी पत्नी रेखा व छोटे भाई कौशल किशोर की पत्नी रेखा के साथ गुरुवार को बाजार में खरीदारी करने आये थे। बाजार में खरीदारी करने के दौरान कमल किशोर अपनी व छोटे भाई की पत्नी को छोड़कर सामान खरीदने चले गये। देर तक न लौटने पर उनकी पत्नी नाराज हो गयी। पति से नाराज पत्नी देवरानी को साथ लेकर बगैर पति को बताये हदरूख में मौसी के यहां चली गयी। इधर पत्नी व छोटे भाई की पत्नी को न देखकर कमल किशोर परेशान हो गये तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने देवरानी व जिठानी की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।महिलाओं की खोज के लिए पुलिस व परिजन तलाश कर रहे थे। इसी दौरान एसआई शिवजीत सिंह को सूचना मिली कि देवरानी व जेठानी सहाव मोड़ के पास हैं। मैके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया और उनके पतियों को कोतवाली बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

Leave a Comment