डीएम, एसपी सहित अनेकों अधिकारियों ने किया निरीक्षण
(ब्यूरो रिपोर्ट )
Orai / jalaun news today ।जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा रविवार को जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा‘‘ के दृष्टिगत निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रथम पाली में विनायक एकेडमी इंटर कॉलेज, शताब्दी सेंटर फॉर एजुकेशन एक्सीलेंट डिग्री कॉलेज व गवनर्मेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज व द्वितीय पाली में गवनर्मेंट इंटर कॉलेज उरई, डीएवी इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया, साथ ही इस दौरान सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, जैमर आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए की परीक्षा को स्वच्छतापूर्ण नकल विहीन एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो कड़ी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि अधिकारियों ने जनपद में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराई।