उधार सामान नहीं देने पर मारपीट का आरोप,,पुलिस ने की कार्यवाही

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में उधार सामान देने से मना करने पर युवक ने महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासिनी आकांक्षा पत्नी विनीत कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके गाँव का ही उमेश पाल नाम का युवक उनकी दुकान पर आया और उधार समान माँगने लगा जब उसने उधार समान देने से मना किया तो उमेश पाल ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।

Leave a Comment