
.jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में माता पिता के साथ गाली, गलौज व झगड़ा करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। ,
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी गुड्डू ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा साहिल आए दिन घर में झगडा करता है। किसी न किसी बात को लेकर अपनी मां और उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट कर देता है। समझाने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आ रहा है। उधर जगनेवा निवासी राधारानी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रामकेश भी गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया है। समझाने के बाद भी मान नहीं रहा है। शराब के नशे के लिए रुपयों की मांग करता है। न देने पर पिता मातादीन व उनके साथ मारपीट कर देता है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
