Jalaun news today । जालौन नगर में आपस में झगड़ा कर रहे तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान में दुर्गेश, राजेश व नवीबक्श किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कच्ची शराब के साथ अरेस्ट
जालौन। अवैध रूप से कच्ची शराब लेकर जा रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली में तैनात एसआई गोविंद सक्सेना को सूचना मिली कि चुर्खीरोड पर एक संदिग्ध युवक कोई नशीला पदार्थ बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मदन कुमार निवासी फर्दनवीस को रोककर जब उसके हाथ की शीशी की तलाशी ली तो पुलिस ने उसमें 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह उसे बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दज कर ली है।