(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में एसबीडीएम क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय जालौन प्रीमियर लीग का आयोजन 28 जनवरी से किया जाएगा।
टी 20 जालौन प्रीमियर लीग का आयोजन स्थनीय छत्रसाल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में एकेडमी के निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व गौरीश द्विवेदी ने जानकारी देकर बताया कि जालौन प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिच और मैदान की अन्य व्यवस्थाओं पर काम चल रहा है। प्रदेश स्तरीय इस लीग में नौ टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ, कानपुर क्रिकेट क्लब कानपुर, नदीम सिद्दीकी क्रिकेट एकेडमी रायबरेली, विक्टोरिया क्रिकेट क्लस मेरठ, शिकोहाबाद क्रिकेट क्लब, यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा, स्टेडियम स्ट्राइकर, टीवर इलेवन उरई व यंग क्रिकेट क्लब जालौन की टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। एकेडमी की योजना है कि क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जाए और ऐसे खिलाड़ी निकाले जाएं जो प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।


Contact for advertisement : 9415795867



