कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।

Lucknow news today । देश की प्रतिष्ठित CBSE बोर्ड ने आज अपने 10 वी और 12 वी के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आज आये इस परीक्षाफल में बेटियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। ऐसी ही एक होनहार बेटी है लखनऊ की रहने वाली श्रेया सैनी जिसने आज आये परीक्षा परिणाम में 12 वी की परीक्षा में 97.4% प्रतिशत अंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया है।

यहाँ एक खास बात यह है कि इस होनहार बिटिया ने बिना कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की है। होनहार बेटी श्रेया के पिता धीरेंद्र सैनी केजीएमयू में स्टोर इंचार्ज हैं । उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लखनऊ के St Clare’s Convent school की छात्रा है और उसने बिना किसी कोचिंग की मदद से घर पर रहकर स्वयं पढ़ाई की और इतने अधिक अंक लाकर सभी का नाम रौशन किया है।
