Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रोपर्टी डीलर ने गोली मारकर की आत्महत्या,, पुलिस ने बताई यह थी बजह,,पूरे मामले की छानबीन शुरू

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवैध तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल से जारी की गई जानकारी के अनुसार गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और नशे की गोलियां खाने का आदी था इसी के चलते आज उसने अवैध तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

डीसीपी पूर्वी ने दी विस्तार से जानकारी

गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज सोनी सिंह द्वारा थाना गोमती नगर विस्तार में सूचना दी गई कि उनके भाई राघवेंद्र सिंह ने अवैध तमंचे से गोली मार ली है। आनन फानन में पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अस्वस्थ चल रहे थे और इसी के चलते आज उन्होंने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है । पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ले जाकर सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment