Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में कच्चे मकान वालों के लिए आफत बनी बारिश,, दो मकान गिरे,,नगर पालिका अध्यक्ष ने की पीड़ितों की मदद

Jalaun news today । जालौन में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। मोहल्ला जोशियाना में तीन गरीबों के कच्चे घर गिरने से उनका घर गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गरीब परिवारों से भेंटकर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं उक्त परिवारों की जब तक आशियाने की व्यवस्था नहीं होती है तब तक उन्हें आसरा कॉलोनी में में अस्थाई निवास की अनुमति देने की मांग पीड़ित परिवारों ने एसडीएम से की है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने गरीब परिवारों को परेशान करना शुरू कर दिया है। जिनके मकान पक्के हैं वह तो बारिश के मौसम में अपने घरों में कैद हो जाते हैं। उन्हें बारिश का महीना रूमानी लगता है। लेकिन जिनके घर कच्चे हैं उनके लिए बारिश आफत बनकर आती है। कच्चे घरों में टपकता पानी उन्हें रात में सोने नहीं देता है। अगर घर में सीलन आ गई तो बना बनाया घर कब गिर जाए पता ही नहीं चलता। ऐसा ही कुछ मोहल्ला जोशियाना में शारदा बेबा सुदामा बाथम, अरुणा बाथम पत्नी लाखनलाल बाथम व हरीपुरा निवासी रामदास पुत्र गुटई के साथ हुआ। बारिश में उनके कच्चे घर ढह गए। कच्चे घर गिरने से घरों में रखा घर गृहस्थी का सामान भी दबकर नष्ट हो गया है। अब इन परिवारों के पास रात काटने के लिए जगह नहीं है। शनिवार को जब सदर विधायक नगर में आए थे। तब इन परिवारों ने उन्हें आवासा दिलाने की मांग की थी। तब सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिन परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन है उसे शीघ्र स्वीकृत कराकर धन परिवार के खाते में डालने के निर्देश डूडा विभाग के जेई को दिए थे। उधर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने भी इन परिवारों से भेंट की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए एसडीएम से वार्ता करते हुए कहा कि जब तक उनके रहने की स्थाई व्यवस्था नहीं होती है तब तक उन्हें अस्थाई रूप से आसरा कॉलोनी में तीन आवास दिलाकर निवास करने की अनुमति देने की बात कही।

Leave a Comment