Loksabha elections 2024। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। राजधानी लखनऊ में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे उत्तर प्रदेश के इस भगवान राम की पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं छठे चरण का चुनाव आज समाप्ति की ओर है उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन चाहे वह कांग्रेस का हो चाहे वह टीएमसी हो चाहे वह समाजवादी हो उनका जो एजेंडा है वह परिवारवाद जातिवाद और तुष्टीकरण के आधार पर है। उन्होंने कहा कि कल की एक बड़ी घटना आपके सामने जो कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में जारी मुसलमानों को ओबीसी के प्रमाण पत्र रद्द करते हुए ममता की तुष्टिकरण की राजनीति पर एक बड़ा ताला लगाया है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से दलित पिछड़ा आदि जो उनके प्रति विचार रखती है वह विचार निकलकर के सामने आया है कांग्रेस की उस स्थिति को राहुल गांधी ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस में गरीब दलित पिछड़े आदिवासी महिलाओं के साथ कैसा अन्याय किया है। यह इंडी गठबंधन के सभी घटक उनकी मानसिकता जो है वह मानसिकता भी आपने देखी है जिस तरह से दलित ओबीसी आदिवासी का अधिकार लेना चाहते हैं जब तक भाजपा है तब तक ओबीसी दलित आदिवासियों के अधिकारों पर ताला नहीं डालने दिया जाएगा। देश संविधान के हिसाब से चलेगा देश तुष्टीकरण के आधार पर नहीं चलेगा। देखिये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस अपनी चैनल :
Subscribe on YouTube : up news sirf sach
यूपी की राजधानी पहुंचें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा,, मीडिया से कही यह बात,,आप भी सुनिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडि गठबंधन को लेकर क्या कहा—
Like & subscribe & share & comment