Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य एवं सदर विधायिका,जिलाधिकारी ने सराहनीय कार्य करने वाली आशाओं को किया सम्मानित

Rajya Sabha MP Geeta Shakya and Sadar MLA, District Magistrate honored ASHAs who did commendable work.

Auraiya news today ।औरैया जनपद के दिबियापुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन०एच०एम०) के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन नारायणी मण्डपम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश गीता शाक्य, विशिष्ट अतिथि गुड़िया कठेरिया (विधायक सदर, नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने अतिथियों के स्वागत उपरांत अवगत कराया कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार वर्ष में एक बार आशा सम्मेलन का आयोजन जनपद में किया जाता है कि इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर दिया जाता है। वही मुख्य अतिथियो ने प्रथम स्थान पाने वाली आशा को 5 हज़ार रू, द्वितीय स्थान पाने वाली आशा को 3 हजार रूपए और तृतीय स्थान पाने वाली आशा को 1 हज़ार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया

इसके अतिरिक्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाली तीन आशा संगीनियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सोनी सविता ब्लॉक अजीतमल को ,द्वितीय स्थान मांडवी देवी ब्लॉक भाग्यनगर एवं तृतीय स्थान शशिप्रभा ब्लॉक अछल्दा का रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता शाक्य व विशिष्ट अतिथि गुड़िया कठेरिया के द्वारा आशा सम्मेलन में सभी आशाओं को शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने समस्त आशाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा की ।

सम्मेलन में आशाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनके लिए उन्हें पुरस्कार किया गया। ब्लॉक अछल्दा संगीता देवी प्रथम, राममूर्ति द्वितीय, प्रान्शी देवी तृतीया, ब्लॉक दिबियापुर लाली देवी प्रथम, विमलेश कुमारी द्वितीय, उर्मिला देवी तृतीया, ब्लॉक विधूना सुशीला प्रथम, शकुंतला देवी द्वतीय, अरुणा तृतीय, ब्लाक एरवाकटरा प्रमोदिनी प्रथम, प्रमिला द्वितीय, सुमन देवी तृतीया, ब्लॉक अजीतमल सरोज लता प्रथम, मीरा देवी द्वितीय ,रानी देवी तृतीय, ब्लॉक सहार रेखा सिंह प्रथम, प्रतिभा देवी द्वितीय द्वतीय, ममता देवी तृतीय, ब्लॉक आयाना चुन्नी देवी प्रथम, श्रीदेवी द्वितीय, उषा मिश्रा तृतीय रही। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, सीएचसी अधीक्षक दिबियापुर विजय आनंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment