हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई बहिन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन,, बहिनों ने राखी बांध की भाइयों की लंबी उम्र की कामना

Jalaun news today । भाई बहिन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को शुभ मुहूर्त में बहिनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा के वचन के साथ ही उन्हें आकर्षक गिफ्ट दिए।
सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पावन पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर काफी चहल पहल रही। दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन बहिनों ने भाइयों को हल्दी, रोली, अक्षत लगाकर टीका लगाया और दाहिने हाथ की कलाई पर रक्षा का धागा व राखी बांधी। तो बहिनों के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित करने में भाई भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी बहिनों को नगदी व आकर्षक गिफ्ट देने की योजना तैयार कर रखी थी।

जैसे ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधी गई तो भाइयों ने नगदी व गिफ्ट देकर बहिनों को खुश कर दिया। इतना ही नहीं बहिनों ने भाइयों को रक्षा का वचन भी दिया। इसके अलावा कोतवाली में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। जहां महिला सिपाहियों ने कोतवाल सहित समस्त स्टॉफ को राखी बांधी। कोतवाली में यह रक्षाबंधन के पर्व पर माहौल भावुक हो गया। पर्व पर कहीं कोई शांतिभंग की कोशिश न करे इसके लिए सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह बराबर गश्त करते रहे।

Leave a Comment