जालौन के इस प्रसिद्ध मंदिर में चल रही रामकथा और रामलीला का हुआ समापन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन के खेरेश्वर श्री हनुमान एवं भगवान शंकर मंदिर परिसर में चल रहे 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, साप्ताहिक श्रीराम कथा एवं रामलीला महोत्सव का भव्य समापन हुआ। रामकथा का समापन श्रीराम के राज्याभिषेक से साथ हुआ। इस दौरान भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।
विकास खंड के ग्राम कैंथ में स्थित श्री खेरेश्वर हनुमान जी एवं शंकर जी मंदिर परिसर में चल रहे 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, साप्ताहिक श्रीराम कथा एवं रामलीला महोत्सव का भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन कथा वाचक गुरु प्रसाद ने भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक और रामराज्य की स्थापना का सुंदर वर्णन किया। कथा के इस दिव्य प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। उन्होंने बताया कि जब भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ, तब अयोध्या में आनंद की लहर दौड़ गई। सभी नगरवासियों ने अपने घरों को दीपों से सजाया, और चारों ओर मंगल गीत गूंजने लगे। भगवान श्रीराम ने धर्म और न्याय की स्थापना की, जिसमें सभी जीव सुखी और संतुष्ट थे। उनके राज्य में कोई दुखी, अभावग्रस्त या पीड़ित नहीं था। बताया कि रामराज्य केवल एक राज्य प्रणाली नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों पर आधारित एक आदर्श जीवनशैली का प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में प्रेम, सत्य और सेवा की भावना का प्रसार करें।धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Comment