
Haridwar news today। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बहुत ही चौकाने वाली खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शुक्रवार की रात चल रही रामलीला में वानर का रोल अदा कर रहे दो कैदी मौके का फायदा उठाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो बन्दियों के फरार होने की जानकारी जेल अधिकारियों को तब हुई जब बंदियों को बैरक में भेजने के लिए उनकी गिनती की गई। तब दो कैदी कम निकले। यह जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कैदी सजायाफ्ता था तो दूसरा विचाराधीन। फिलहाल अब जेल प्रशासन पुलिस की मदद से दोनों फरार बंदियों की तलाश में जुटा है।
रामलीला में वानर का किरदार निभा रहे थे दोनों

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल से फरार हुए दोनों बन्दी जेल में चल रही रामलीला में वानर का किरदार निभा रहे थे और दोनों सीता मैया को खोजने के लिए निकले थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे और जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी ।
बंदियों को बैरक में भेजते समय हुई जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल प्रशासन को इसकी जानकारी तब हुई जब रामलीला समाप्त हो गयी और बंदियों को उनकी बैरक में भेजते समय जब गिनती हुई तब इसमे दो बन्दी कम निकले । बताया जा रहा है कि पहले तो उनको अंदर ही खोजा गया और जब वह नहीं मिले तब इसकी जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। यह जानकारी पाकर अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया।
एक था सजायाफ्ता दूसरा विचाराधीन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल से फरार हुए बंदियों में हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला पंकज सजायाफ्ता है तो वही यूपी के गोंडा का रहने वाला रामकुमार विचाराधीन बन्दी था जो चकमा देकर फरार हो गया।
निर्माणाधीन बैरक के पास रखी सीढ़ी से भागने के कयास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि जेल में हाई सेक्युरिटी बैरक का निर्माण कराया जा रहा है और इसके लिए सीढ़ी भी आई है कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों बन्दी इसी सीढ़ी के सहारे भागने में सफल हुये हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन दोनों फरार बंदियों को तलाश करने में जुटा है।
