रिश्ते हुये कलंकित : बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या,,हिरासत में आरोपी,,,

आपका अपना पेपर

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिश्तो को कलंकित करने वाली घटना मीडिया के प्रकाश में आई है। लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह है मामला

जानकीपुरम के 6/ 595 निवासी निर्मला मिश्रा ने थाने पर सूचना देते हुए बताया कि उनके बड़े लड़के अमित मिश्रा उर्फ वाला और छोटे लड़के रवि मिश्रा उर्फ अनुज के बीच शराब के नशे में विवाद हो रहा था और इसी बीच उनके बड़े लड़के वाला ने उनके छोटे बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। रिश्ते के कलंकित करने वाली इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को हिरासत में लेकर पूँछतांछ करना शुरू कर दिया है। बड़े भाई और छोटे भाई के बीच लड़ाई की बजह क्या थी इस सम्बंध में पुलिस छानबीन करना शुरू कर दिया है।

Leave a Comment