Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस ,,प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण,, देहदानियों को किया सम्मानित

Republic Day was celebrated with pomp in Jalaun Medical College, Principal hoisted the flag, body donors were honoured.

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news । जालौन जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज उरई में राष्ट्रीय पर्व 75वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया। ध्वजा रोहण प्रधानाचारी डा. आरके मौर्या के द्वारा किया गया। ध्वजा रोहण के बाद आडोटोरियम हाॅल में मां सरस्वती वन्दना उपरान्त सांस्कृतिक कायर्क्रमों का शुभारम्भ किया गया। तद्तोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रशान्त निरंजन के द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर में शहीदों को याद करते हुये सम्बोधन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच संचालन डा. छवि जायसवाल, सह-आचार्य बालरोग विभाग द्वारा किया गया। इस चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत् एमबीबीएस के छात्र छात्राओं एवं नर्सिंग-पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे कि उपस्थित संकाय सदस्यों एवं अन्य स्टाफ द्वारा सराहा गया। कायर्क्रम के मध्य में इस चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत एनाटमी विभाग में विद्याथिर्यों के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु अपनी देह दान करने वाले महादानीजनों का आगमन हुआ, जिनको प्रधानाचारी द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा देह दान करने वाले संकल्पित मान्यवरों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कायर्क्रम के मध्योत्तर में प्रधानाचारी द्वारा शहीदों के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया तथा राजकीय मेडिकल कालेज में कायर्रत कमर्चारियों द्वारा किये गये। उत्कृष्ठ कार्य के लिये उन्हे प्रसस्ति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के अभिभाषण के साथ हुआ। 75 वें गणतन्त्र दिसव के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रधानाचार्य, डा. आरके मौर्या, उप-प्रधानाचार्य डा. आरएन कुशवाहा, वित्त नियन्त्रक आविद अली अंसारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रशान्त निरंजन, डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा. विशाल अग्रवाल, डा. चरक सांगवान, डा. संजीव गुप्ता, डा. शैलेश वर्मा, डा. जितेन्द्र मिश्रा, डा. अनन्त सचान उपस्थित रहे।

Leave a Comment