Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बदहाली का शिकार हैं जालौन नगर का रिजर्वेशन काउंटर,,लोगों ने कही ये बात

Jalaun news today ।जालौन नगर के मुख्य उपडाकघर में स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बदहाली का शिकार है। कभी लाइट न होने पर टिकट नहीं बनते हैं तो कभी सर्वर न आने के कारण आरक्षण नहीं हो पाता है।इसके बाद इसके लिपिक की मनमानी चलती है तथा बहाना बनाकर आरक्षण न होने की बात कर आम नागरिकों को वापस लौटा दिया जाता है।

नगर के लोगों को अपना समय और धन खर्च न करना पड़े लोगों की सुविधा के लिए नगर में स्थित उप डाकघर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोला गया है। लेकिन पिछले कुछ समय से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बदहाली का शिकार है। नगर के निवासी गोपाल शरण, अशफाक राईन, आलोक शर्मा, विनय निगम, पवन कुमार रेलवे में आरक्षण के लिए गये। आरक्षण का फार्म भर कर जब इन्होनें कर्मचारी को दिया तो कह दिया गया कि सर्वर नहीं आ रहा है। यह दशा 1 दिन की नहीं है। इसी तरह लोगों को परेशान किया जा रहा है। आरक्षण के नाम पर कभी सर्वर, तो कभी बिजली तो कभी कर्मचारी न होने की बात कह कर टहला दिया जाता है।इन लोगों का आरोप है कि कर्मचारी अपने परिचितों को पहले ही अंदर बैठा लेते हैं तथा उनका टिकट बना लेते हैं जबकि आम जनता ही करती रहती है। रिजर्वेशन न होने से नाराज ने इन लोगों इसकी शिकायत भारतीय डाक विभाग से आन लाइन कर दी है। भारतीय डाक विभाग के अधिकारी ने शीघ्र ही जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

पोस्टमास्टर ने बताई ये बात

इस संदर्भ में पोस्ट मास्टर के के वर्मा ने बताया कि बिजली बैकप की कोई सुविधा डाकघर में नहीं दी गई है। सर्वर व बिजली न आने पर समस्या आ जाती है। बिजली व सर्वर आने पर टिकट बनाए जाते हैं।

Leave a Comment