Bihar news today । एक बड़ी खबर बिहार राज्य से आ रही है जहां पर राजद नेता व लोकसभा प्रत्याशी मीशा भारती ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बिहार सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और सिर्फ चुनाव के समय ही उन्हें बिहार की याद आती है।
बता दे आपको राष्ट्रीय जनता दल ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीशा भारती को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है । आज मीशा भारती ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है।
मीडिया से कही यह बात
मीशा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव है और भाजपा के नेता बिहार सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और उनको बिहार की याद चुनाव के समय ही आती है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में भी भाजपा के नेता यहाँ आए थे और उन्होंने जो वादा किया था उसकी चर्चा कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह सिर्फ जानना चाहती हूं कि बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलें कब खुलेगी बिहार की बंद पड़ी फैक्ट्रियां कब खुलेंगी बिहार के कितने नौजवानों को रोजगार मिला यह जेपी नड्डा जी और प्रधानमंत्री जी बताएंगे और डबल इंजन की सरकार कब बताएगी ? स्पेशल पैकेज किस महीने में किस साल में मिलेगा कोई समय बताएंगे क्या यह लोग। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख चुकी है और इस बार भाजपा की विदाई बिहार की जनता ने तय कर रखा है।