ओवरलोड ट्रैक्टर निकलने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क ,,लोगों ने अधिकारियों से लगाई गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के वार्ड 17 स्थित मोहल्ला भवानीराम की नयी बस्ती में सीसी सड़क व इंटरलाकिंग से गुजर रहे मिट्टी से ओवरलोड ट्रैक्टरों ने स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। ट्रैक्टरों के भारी दबाव से न केवल इंटरलाकिंग सड़क धंस गई है, बल्कि नालियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे गलियों में गंदगी फैल रही है और लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है।
करीब दो वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ले में इंटरलाकिंग सड़क और नाली निर्माण कराया गया था, जिससे लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन बीते कुछ समय से क्षेत्र से लगातार मिट्टी के भारी ट्रैक्टर गुजर रहे हैं, जिससे सड़कें बैठ गई हैं और नालियों की दीवारें टूटने लगी हैं। नालियों में जलभराव और गंदगी से बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय निवासी देवीशरण, सोनू, रामकिशुन, मानसिंह और ओमप्रकाश ने बताया कि मिट्टी से भरे भारी ट्रैक्टरों के रोजाना आवाजाही के कारण इंटरलाकिंग सड़क धंस गई है और जगह-जगह से टूट चुकी है। वहीं नालियों की दीवारें भी टूट गई हैं, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है। नालियों में जलभराव और कचरे के कारण दुर्गंध फैल रही है और मच्छर पनपने लगे हैं। यदि कोई ट्रैक्टर चालक को ओवरलोडिंग रोकने के लिए कहता है, तो वे झगड़े पर आमादा हो जाते हैं और धमकियां देने लगते हैं। लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क और नालियों की मरम्मत कराने व ओवरलोड ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग एसडीएम से की है।

Leave a Comment