Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समाजवादी पार्टी ने बदला खजुराहो से प्रत्याशी,, अब ये पूर्व विधायक होंगी अधिकृत उम्मीदवार

Samajwadi Party changed its candidate from Khajuraho, now this former MLA will be the authorized candidate.

MP news today । समाजवादी पार्टी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के खजुराहो से लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बदल दिया है। आज सपा ने यहाँ से पूर्व विधायक मीरा यादव को खजुराहो से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को समाजवादी पार्टी ने बीते दो दिन पूर्व मनोज यादव को सपा से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। आज पार्टी ने यहाँ से मनोज यादव का टिकट काटते हुए पूर्व विधायक मीरा यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें आपको मीरा यादव मध्यप्रदेश से समाजवादी पार्टी की विधायक रही हैं।

Leave a Comment