MP news today । समाजवादी पार्टी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के खजुराहो से लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बदल दिया है। आज सपा ने यहाँ से पूर्व विधायक मीरा यादव को खजुराहो से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को समाजवादी पार्टी ने बीते दो दिन पूर्व मनोज यादव को सपा से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। आज पार्टी ने यहाँ से मनोज यादव का टिकट काटते हुए पूर्व विधायक मीरा यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें आपको मीरा यादव मध्यप्रदेश से समाजवादी पार्टी की विधायक रही हैं।
