Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ के इस स्थान पर हुआ सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन,,

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हरपाल सिंह जग्गी सतविंदर सिंहआनन्द अखिल ग्रोवर,इंद्र सिंह द्वारा गुरुद्वारा कम्युनिटी हाल में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
धार्मिक वक्ता के रूप मे महंत दिव्या गिरी फादर डोनल्ड, शेलिन्दर जैन मुर्तज़ा अली नासिर भाई स्वामी दीरेंद्र शास्त्री मुरलीधर आहूजा रजिंदर सिंह बग्गा Dr गुरमीत सिंह सम्मलित हुए। इस धर्म संसद का मन्तव्य राजनीति में धर्म का समावेश अनिर्वाय क्यो और आज के चुनाव के परिवेश में सब का एक मत था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऐसी शख्शियत है जो राजीनीति धर्म को समावेश कर के करते है। सभी धर्मगुरुओं का मत था की कैंट क्षेत्र में राजनाथ सिंह ही उपयुक्त उम्मीदवार है।
सब धर्मगुरुओ ने कहा के राष्ट्र हित में सबको मतदान करना अनिवार्य है। इस सभा मे नीरज सिंह एवम आनंद दिवेदी एवम मंडल अध्यक्ष रूपा देवी भी सम्मलित थी। कैंट क्षेत्र में भारी संख्या में हिन्दू सिख मुस्लिम जैन इसाई सम्मलित हुए।
विशेष सहयोग स तेजपाल सिंह रोमी आर एस बग्गा Dr गुरमीत सिंग रहे। हरपाल सिंह जग्गी
महामंत्री । इस सभा में विशेष रूप से सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता एल जी पी सी आ एवम रजिंदर सिंह दुआ सतबीर राजू राजू गांधी, लकी बग्गा का भी योगदान रहा।

Leave a Comment