Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कूलर में आया करेंट,,स्कूली वाहन चालक की मौत,घर मे मचा कोहराम

Electric current came in the cooler, school bus driver died, chaos in the house

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today : जालौन नगर में शुक्रवार की शाम स्कूली वाहन चालक को कूलर से करंट लग गया। करंट लगने से घायल चालक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला बालमभट्ट निवासी नन्हें लाल 52 वर्ष पुत्र सुखीलाल स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूल वाहन चलाते थे। शुक्रवार की शाम गर्मी के कारण वह घर पर कूलर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उनके करंट लग गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर गए। करंट लगने पर घायल को परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की खबर मिलते ही उनके दोनों पुत्र श्यामजी व रामजी गमगीन हो गए और पत्नी रानी इस घटना को सुनते ही स्तब्ध रह गयी। घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।

Leave a Comment