Jalaun news today । जालौन नगर में बकरीद के पर्व से पूर्व नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम व सीओ ने नगर की सड़कों पर पैदल गश्त कर लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
सोमवार को बकरीद का पर्व है। बकरीद के पर्व की पूर्व संध्या पर एसडीएम अतुल कुमार के नेतृत्व में सीओ रामसिंह व कोतवाल वीरेंद्र पटेल समेत पुलिस फोर्स के साथ नगर की विभिन्न सड़कों से होकर पैदल गश्त निकाला गया।
पैदल गश्त करते हुए वह देवनगर चौराहा, कोतवाली रोड, तहसील रोड, पानी की टंकी, सब्जी मंडी, झंडा चौराहा होकर तकिया मैदान पर पहुंचे। रास्ते में उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था को लेकर लोगों से जानकारी ली। तकिया मैदान पर बकरीद की नमाज को लेकर जानकारी ली और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जालौन नगर हमेशा से ही शांत रहा है। सभी धर्म और संप्रदाय के लोग हमेशा से ही मिल जुलकर रहे हैं ऐसे ही शांति व्यवस्था आगे भी बनाए रखें। कहा कि किसी भी कानून को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह में न पड़ें। धार्मिक त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। सोशल मीडिया का भी सोच समझकर ही प्रयोग करें। यदि कोई शांतिभंग करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ताकि ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।