(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन ब्लॉक क्षेत्र के कुछ गांवों में मंगलवार को पानी के साथ ओले गिरे थे। ओले गिरने से किसानों की फसल नष्ट हो गई थी। बुधवार को एसडीएम ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
मंगलवार को मौसम में अचानक से परिवर्तन हुआ था। दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ओले भी गिरे थे। खनुआं, कैंथ, धनौरा, कुंवरपुरा, सिहारी पड़ैया आदि गांवों में ओले गिरने से किसानों की खेत में खड़ी मटर, चना, मसूर आदि की फसलों को नुकसान हुआ था। किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एसडीएम अतुल कुमार बुधवार को खनुआं, कैंथ, धनौरा, कुंवरपुरा मौजे में ओला गिरने से प्रभावित हुई फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से भी जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि ओलावृष्टि से प्रभावित हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया गया है। निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
