रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के कुछ गांवों में अप्रैल व मई माह में खेतों में आग लगने से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ था। इस आगजनी की घटनाओं में जिन तीन किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं थीं। उन्हें प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के तहत एसडीएम विनय मौर्य ने आर्थिक सहायता की चेक प्रदान की हैं।
अप्रैल माह में तहसील क्षेत्र के दो गांवों में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। आग लगने के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा था। ग्राम खर्रा में छह अप्रैल को अज्ञात कारणों से लगी आग में श्यामकरण गेहूं की फसल को नुकसान हुआ था और 24 अप्रैल को ग्राम ईटो निवासी लल्लूराम की गेहूं की फसल जल गई थी। इसके साथ ही एक मई को ग्राम गिधौसा निवासी राजकुमार की गेहूं की फसल आग लगने के कारण जल गई थी। अग्नि दुर्घटना के पीड़ित किसानों की मदद के लिए सरकार मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना चलाई जा रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने कार्यालय परिसर में किसान श्यामकरण को 41000 रुपये, लल्लूराम को ईटो 10920 रुपये व रामकुमार को 40000 रुपये की आािथक सहायता राशि की चैक प्रदान की। एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक आपदा की स्थिति में सरकार किसानों को अकेला नहीं छोड़ती। मुख्यमंत्री खेत-खलिहान योजना के अंतर्गत अग्निकांड जैसी घटनाओं में क्षति झेलने वाले किसानों को शीघ्र सहायता मुहैया कराई जा रही है। इस मौके पर प्रभारी मंडी सचिव रिपुदमन सिहं, अंकित गुप्ता, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, निखिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
