उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में हुई दो बच्चों की निर्मम हत्या को लेकर विपक्षी पार्टी में भाजपा सरकार पर प्रहार कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने एक टीवी चैनल पर बड़ी बात कही है। एक मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को 10 साल हो गए हैं केंद्र में और उत्तर प्रदेश में 7 साल हो गए हैं गुंडे इसी समय पले है और आज तक इन गुंडों पर आप नियंत्रण नहीं कर पाए 5 साल में अगर आप नियंत्रण नहीं कर पाए तो कुर्सी छोड़िए हम गुंडो को ठीक कर लेंगे अपराधियों को ठीक कर लेंगे । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कैसा कानून है कि दो मासूम बच्चों बल्कि तीसरे को भी एक व्यक्ति घर में घुसकर आता है और दो बच्चों को मार डालता है और तीसरे पर भी हमला करता है यह निर्संस हत्या की बात सुनकर ही पूरा शरीर सिहर जाता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप कह रहे हैं कानून का राज सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में है भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था केवल दिखावे की बात है। टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा के राज्य में मणिपुर जल रहा है और बिहार में जब से यह आए हैं बिहार में भी कांड हो रहा है हर जगह कांड हो रहे हैं कानून सबसे ज्यादा तोड़ा गया तो भाजपा राज में।
बंदायू में हुई घटना को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बोला भाजपा सरकार पर हमला, कही यह बात
Senior Congress leader and Rajya Sabha MP Pramod Tiwari called the Bandayu incident an attack on the BJP government, said this