UP news today। उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर आज एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । आज उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने अपना पद से इस्तीफा दे दिया है । जारी किए अपने इस्तीफा के पत्र में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली भाजपा को हार से वह व्यथित हैं और इसी वजह से अपना इस्तीफा दे रही है।
बता दें आपको बता दें आपको उत्तर प्रदेश में सोनम किन्नर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद यहां पर किन्नर बोर्ड का गठन किया गया था और उनको इस बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाया गया था किन्नर बोर्ड उपाध्यक्ष का पद दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के समक्ष है अभी तक सोनम किन्नर किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रही है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सोनम किन्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये इस्तीफा पत्र
