Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में गीता जयंती पर निकली श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा,,हरिमय हुआ माहौल

Shri Harinam Sankirtan Yatra started on Geeta Jayanti in Jalaun Nagar, environment became green

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में शनिवार को श्रीमद भगवत गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी पर नगर में श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा धूमधाम से निकाली गइर्।हरिनाम संकीर्तन से नगर का वातावरण हरिमय हो गया।
श्री हरिनाम संकीर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद भगवत गीता जयंती व मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण जालौन से 17वीं वार्षिकोत्सव श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा संपूर्ण नगर में हर्षाेल्लास के साथ निकाली गई। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण के पूजन के साथ सामूहिक गीता पाठ किया गया। इसके बाद रथ पर विराजमान भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का पूजन महंत विजयराम दासजी ने किया। पूजन के बाद श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा का श्री गणेश किया गया। जो लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला भवन पर हनुमान जी के मंदिर, गोविंदेश्वर मंदिर, श्रीबाराहीं देवी मंदिर, बाजार में हनुमान जी मंदिर होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंची। जहां भगवान द्वारकाधीश का पूजन व गीता पाठ किया गया। यात्रा बड़ी माता, फाटक वाले हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, छोटी माता मंदिर, बंबई वाले मंदिर पर पहुंची। जहां राधाकृष्ण भगवान के पूजन के साथ गीता पाठ किया गया। इसी क्रम में कुटिया वाले हनुमान मंदिर, चौकी स्थित शंकरजी मंदिर, भैरोजी मंदिर, नाना महाराज मंदिर पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। श्रीहरिनाम संकीर्तन में शामिल भक्त पीला कुर्ता, धोती व अंगवस्त्र पहनकर हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा में पूरा नगर हरिमय दिखाई दिया। सभी मंदिरों के महंत और पुजारियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, पुनीत मित्तल, ओंकार निरंजन, जालौन सेवा समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा, भगवती प्रसाद मिश्रा, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, सौरभ दिवेदी, अनुराग तिवारी, मानवेंद्र सिंह परिहार, कार्तिकजी, महेंद्र कौशल, अनिल मित्तल, इंद्रजीत सिंह गुर्जर, सुरेश हूंका, गिरीश गुप्ता, महेंद्र पाटकार, राजेंद्र अग्रवाल, सीताराम हूंका, केसी पाटकार,पवन अग्रवाल, संघ प्रचारक महेशजी, राजीव माहेश्वरी, शैलू शिवहरे, धीरज साहू, अरविंद गुप्ता बीनू, कल्लू गुप्ता, रामेंद्र गुप्ता, रामभूषण उदैनियां, बालाप्रसाद वर्मा, निशा माहेश्वरी, सरिता कुशवाहा, अनीता माहेश्वरी, मधु पांडेय, नैना साहनी, मंजू अग्रवाल, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment