Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बर्फीले तूफान ने ली 38 लोगो की जान,,

उत्तरी अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान कहर बरपा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ पर बर्फीले तूफान आने की वजह से अब तक अमेरिका और कनाडा में कम से कम 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
बीबीसी के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस तूफ़ान की वजह से अमेरिका में 34 लोगों की जान गयी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस तूफ़ान का सबसे ज़्यादा असर न्यूयॉर्क प्रांत के बफ़ैलो शहर पर देखा जा रहा है।
वहीं, कनाडा के मेरिट शहर में एक बस के बर्फ़ से ढकी सड़क पर फिसलने से चार लोगों की मौत हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरी अमेरिका पिछले कई दिनों से इस तूफ़ान की मार झेल रहा है. लेकिन शुरुआती झटकों के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य होती दिख रही है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, रविवार दोपहर तक सिर्फ़ दो लाख लोगों तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे पहले ये आंकड़ा 17 लाख था.

इस तूफ़ान की वजह से हज़ारों फ़्लाइट्स रद्द कर दी गयी हैं. इसके चलते एक बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस के मौके पर अपने परिवारों के पास नहीं पहुंच पाए हैं.
इस बर्फ़ीले तूफ़ान ने जितने बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया है, वह अभूतपूर्व है. इसका असर उत्तरी अमेरिका में कनाडा से लेकर सुदूर दक्षिण में अमेरिकी प्रांत टेक्सस तक देखा जा रहा है.
बीते रविवार लगभग 5.5 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को बर्फ़ीली हवाओं से जुड़ी चेतावनी जारी की गयी.
न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने इसे बफ़ैलो शहर के इतिहास में सबसे ज़्यादा तबाही लाने वाला तूफ़ान बताया है.( खबर साभार बीबीसी )

Leave a Comment