Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जयप्रकाश नारायण जयंती पर आमने सामने सपा भाजपा : अखिलेश यादव ने किया भाजपा सरकार पर करारा प्रहार, कही यह बड़ी बात

Lucknow news today। देश के जाने-माने समाजवादी विचारक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर आज यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी और भाजपा सरकार आमने-सामने है। एक और जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जाने की जिद पर अड़े हुए हैं तो वहीं शासन प्रशासन ने JPNIC में काम चलने और बरसात की वजह से विषैले जीवाणु होने की बात को कहकर उन्हें यहां आने से माना करवा दिया है। आज सुबह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गेट के बाहर भी पुलिस प्रशासन ने बड़ी ही चुस्त दुरुस्त तरीके से बैरिकेडिंग भी कर रखी है पुलिस की बेरीकेटिंग को देखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आज फिर करारा प्रहार किया है । उन्होंने अपने ट्विटर X हैंडल पर लिखा कि भाजपाई लोग हो या उनकी सरकार इनका हर काम नकारात्मक प्रतीक होता है।

X अकाउंट पर लिखी यह बात

भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।

  • भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं
  • भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं ⁠
  • ⁠भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं
  • भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं
  • ⁠⁠भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं
  • भाजपा ने नारी-सम्मान के रास्ते रोके हैं ⁠
  • ⁠भाजपा ने युवा-विकास के रास्ते रोके हैं ⁠
  • भाजपा ने सच्चे मीडिया के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
  • ⁠भाजपा ने नौकरी के रास्ते रोके हैं ⁠
  • भाजपा ने कारोबार के रास्ते रोके हैं
  • ⁠⁠भाजपा ने पेंशन के रास्ते रोके हैं
  • ⁠⁠भाजपा ने शिक्षामित्रों के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने शिक्षक भर्ती के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने आशा-आंगनबाड़ी के रास्ते रोके हैं
  • भाजपा ने ‘यश भारती’ के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
  • भाजपा ने कलाकर्मियों के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
  • ⁠भाजपा ने सच्चे खिलाड़ियों के रास्ते रोके हैं ⁠
  • ⁠भाजपा ने सामाजिक न्याय के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने समता-समानता के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने हक़ माँगनेवालों के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने ख़ुशहाली के रास्ते रोके हैं ⁠
  • ⁠भाजपा ने तरक़्क़ी के रास्ते रोके हैं
  • ⁠भाजपा ने सुनहरे भविष्य के रास्ते रोके हैं ⁠
  • ⁠भाजपा ने स्वतंत्रता के रास्ते रोके हैं

भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है।

जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पत्र भेज कही यह बात

LDA द्वारा भेजा गया पत्र

जीपीएनआईसी सेंटर में लगी जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने उस पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि अभियंत्रण विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यस्थल के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई जिसमें जयप्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर परियोजना अभी निर्माणधीन है जिसके कारण निर्माण सामग्री अनियोजित रूप से रखे होने एवं वर्षा ऋतु के कारण अवांछित जीव जंतु पाए जाने की संभावना के कारण स्थल माननीय अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री जो z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है की सुरक्षा की दृष्टि से माल्यार्पण भ्रमण किया जाना उपयुक्त नहीं पाया गया।

देर रात अचानक JPNIC पहुंचे अखिलेश यादव,, काम कर रहे लोगों से कही यह बात, सरकार पर लगाये ये आरोप,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe & share

कल रात अचानक JPNIC पहुंचे थे अखिलेश यादव

Leave a Comment