रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुढार ब्लॉक जालौन की कक्षा आठ की छात्रा सुनैना पुत्री राजेश कुमार ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अटल आवासीय विद्यालय में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल सुनैना और उसके परिवार के लिए गर्व की बात है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढार की रहने वाली सुनैना ने इस सफलता का श्रेय प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार निरंजन समेत अध्यापक संजेश कुमार गौतम, शालिनी राजे परमार के मार्गदर्शन को बताया। विद्यालय परिवार ने सुनैना की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापक ने कहा कि सुनैना की मेहनत और लगन ने उसे यह मुकाम दिलाया है, और यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।