Jalaun news today ।जालौन नगर के मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। एसबीडीएम इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के मेधावियों को सम्मानित किया गया।

नगर के मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार की ओर से मेधावियों का सम्मान समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावी रौनक तिवारी, दृष्टि प्रजापति, रिया पांचाल सोनम पाल, अवंतिका पटेल व सेजल सहित हाईस्कूल की परीक्षा के मेधावी शिवम कुमार, महक कुशवाहा, आकांक्षा दीक्षित, निवेदिता सोनी, ऐश्वर्या पाल को विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, संचालक संतोष तिवारी व प्रधानाचार्या शिल्पी गुबरेले ने फूल मालाएं पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि सुरेंद्र पाल सिंह, प्रागीलाल, संजीव पाल, करन सिंह महेश विश्वकर्मा, कुलदीप चतुर्वेदी, मलखान सेंगर, गजराज सेंगर, अर्पिता राजावत, दीक्षा वर्मा, शैली उदैनियां आदि ने सभी मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उधर, नगर के एसबीडीएम इंटर कॉलेज में भी अंग्रेजी माध्यम के मेधावियों को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के मेधावी छात्र पूर्वी साहू, गोपाल बुधौलिया, अनुष्मा सिंह एवं इंटरमीडिएट के मेधावी मुस्कान साहू, आस्था दांतरे, आस्था प्रजापति को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते संरक्षक आशीष बाथम, प्रधानाचार्य जाविद सिद्दीकी ने फूल मालाएं व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अबू तालिब, अभिषेक, कपिल, नीरज, साधना सेंगर, रूबी, कंचन, अफसा आदि मौजूद रहे।
