
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने यह किया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के इंदिरानगर के बी ब्लॉक में रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद मिश्रा के बेटे सुधकांत मिश्रा सूडा में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर थे। बीती रात इनकी पत्नी दूसरे कमरे में थी जबकि इनका बेटा अपनी बीमार सास को देखने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि जब बेटा घर पहुंचा तो अपने पिता को फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह तीन माह बाद ही रिटायर होने वाले थे।


