Jalaun news today ।जालौन नगर में बुधवार को भगवान श्रीराम का प्रकटोत्सव नगर में श्रृद्धा व भक्ति भावना से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना की गई और प्रसाद अर्पित कर उसका वितरण किया गया। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन जैसे ही घड़ी में 12 बजे वैसे ही शंख, झालर, ढोल, नगाड़े की ध्वनि के बीच ‘भय प्रकट कृपाला, दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी’ की ध्वनि सुनाई देने लगी। रामनवमी के मौके पर नगर के प्रमुख श्रीराम मंदिर नाना महाराज मंदिर, श्रीवीर हनुमानजी बालाजी मंदिर देवनगर चौराहा, लालजी दास महंत आदि मंदिरों में भगवान श्रीराम का आज नये वस्त्रों के साथ विशेष श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मृत्युंजय श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, विनय माहेश्वरी, वीरेंद्र सोनी, पवन अग्रवाल, प्रेम कुमार गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, नानू श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, सतीश सिंह सेंगर, विवेक अग्रवाल, अभय राजावत, पुनीत मित्तल, रामशरण विश्वकर्मा, रविशंकर पाटकार, प्रमोद माहेश्वरी, सौरभ अग्रवाल, पंकज गर्ग, बीनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जालौन के द्वारिकाधीश मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन,,
Sunderkand recitation organized at Dwarkadhish temple of Jalaun,
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews