Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चुनरी यात्रा से पहले हुआ सुंदरकांड का आयोजन,,

Sunderkand was organized before Chunari Yatra.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मां नवदुर्गा सेवा समिति के द्वारा आयोजित 151 मीटर चुनरी एवं 301 कलश पदयात्रा से पूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला में रामचरितमानस पाठ एवं सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया।
नगर के चुंगी नंबर चार स्थित करास देव मंदिर पर आयोजित मां नवदुर्गा सेवा समिति के सदस्यों ने रामचरित मानस एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया। चुनरी यात्रा व्यवस्थापक सतीश भगत व दीपक पाटकर ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। चुनरी व कलश यात्रा कार्यक्रम से पूर्व धार्मिक अनुष्ठान करना परंपरा है और यह कार्यक्रम विश्व कल्याण की भावना से आयोजित किया जाता है। बताया कि 19 फरवरी को बड़ी माता परिसर से चुनरी एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मंदिरों से होकर अकोढ़ी दुबे स्थित मां कामांक्षा देवी मंदिर पर पहुंचेगी। जो महिलाएं कलश लेना चाहती हैं वह समिति से संपर्क कर अपना कलश सुनिश्चित करवा लें। इस मौके पर संरक्षक शैलेंद्र सिंह राजावत, अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, धीरज साहू, श्यामजी गुप्ता, दीपू पुरवार, दीपक महंत, लोकेश महंत, अनिकेत राठौर, बृजेंद्र कुशवाहा, मानसिंह यादव, सीटू गुप्ता, गोपाल विशनोई, संतोष गुप्ता, हरि विशनोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment