Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर के लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च,,,

Superintendent of Police conducted a foot march to give a sense of security to the people of Jalaun Nagar.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर के लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछताछ की।
ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास तहखाने में बनारस न्यायालय द्वारा पूजा की अनुमति के बाद पूजा-पाठ शुरू हो गई है। न्यायालय के इस निर्णय के बाद अंजुमन इंतिजामिया मस्जिद बनारस के जनरल सेक्रेटरी द्वारा भारत बंद की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के नेतृत्व में कोतवाली व चौकी पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। नगर की सड़कों पर उतरी पुलिस को देखकर लोगों को पता चला कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर नजर आ रही है तो लोगों को सुरक्षा का अहसास हुआ। कोतवाली से निकले पुलिस कर्मी कोतवाली रोड से देवनगर चौराहे से तहसील रोड होकर पानी की टंकी, बस स्टैंड से झंडा चौराहा से तकिया मस्जिद पहुंचे। तकिया मस्जिद पर एसपी के साथ एसडीएम सुशील कुमार, सीओ राम सिंह व कोतवाल विमलेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की और इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व राहगीरों से नगर की हलचल के संबंध में जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। कोई उन्हें परेशान करता है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी रमेश सिंह, गोविंद सक्सेना, अमर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment