जालौन में पूर्ति निरीक्षक ने की राशन कोटेदारों के साथ बैठक,,दिए ये निर्देश

Supply inspector held a meeting with ration quota holders in Jalaun, gave these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक ने विकास खंड कुठौंद व जालौन के उचित दर विक्रेताओं के साथ मोहल्ला बापूसासहब में संचालित गेस्ट हाउस में बैठक की और शासन के निर्देशानुसार जनवरी माह से इलैक्ट्रॉनिक बेइंग मशीन से खाद्यान्न वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक में एसडीएम एस कुमार व पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राशनकार्ड धारकों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न मिले और घटतौली की समस्या समाप्त हो। इसके लिए अभी तक चल रही ईपॉस मशीनों को बंद कर दिया जाएगा। संभवतः जनवरी माह से इलेक्ट्रानिक बेइंग मशीन से तौल कर उपभोक्ताओं को राशन का वितरण कराया जाएगा। यह मशीन राशन की सही मात्रा रखने के बाद ही उसे स्वीकार करेगी। इसके साथ खाद्यान्न रिसीव करने की भी आनलाइन सुविधा होगी। अगर सर्वर की वजह से उस समय रिसीव करने में समस्या हो तो इसकी जानकारी कार्यालय में दे। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान की लोकेशन अक्षांस व देशांस के साथ कार्यालय को उपलब्ध करा दें। जिन दुकानों पर खाद्यान्न लेकर आने वाला ट्रक नहीं पहुंच पाता है और 500 मीटर से अधिक दूरी पर खाद्यान्न उतरता है। इसकी जानकारी भी लिखित रूप से उपलब्ध करा दें। जिससे यह जानकारी शासन को भेजी जा सके। खाद्यान्न वितरण पत्र सतर्कता समिति के हस्ताक्षर कराकर समय से जमा करें। इस दौरान जय चतुर्वेदी, कोटेदार कृपाराम वर्मा, अजय कुमार गुप्ता, अर्चना जाटव, असल अंसारी, अविनाश कुमार सिंह, ब्रजकिशोर, गिरजा देवी, इरशाद खान, इरशाद अली, जनक दुलारी, राम भरोसे, संतकुमार, उमेशचंद्र गुप्ता आदि कोटेदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment