युवक को मंहगा पड़ा पीएम मोदी की फ़ोटो के साथ छेड़खानी करना, पुलिस ने की कार्यवाही

Tampering with PM Modi's photo proved costly for the young man, police took action

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में प्रधानमंत्री के फोटो के साथ अभद्रता कर गाली, गलौज करने एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस युवक से पूछतांछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी अवनीश चौधरी ने शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिया। इस वीडियो में वह देश के प्रधानमंत्री की फोटो लेकर अभद्रता और गाली, गलौज करता हुआ दिख रहा था। वीडियो वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश किए जाने की जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तो तुरंत कोतवाल विमलेश कुामर सक्रिय हुए। एसआई सर्वेश कुमार ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर युवक को पकड़कर कोतवाली में बैठा लिया, जहां उससे पूछतांछ चल रही है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से हटवा दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment