रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में हरीपुरा मोड़ के पास चाय, नाश्ते और पान की गुमटी में बुधवार की रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से गुमटी में रखा लगभग 80 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र में औरैया जालौन फोरलेन पर हरीपुरा मोड़ के पास जगनेवा निवासी लाल सिंह कुशवाहा चाय, नाश्ते और पान की गुमटी रखे हैं। फोर लेन से होकर निकलने वाले वाहन और गांवों में आने जाने लोग यहां चाय नाश्ता करते हैं। बुधवार की रात करीब सात बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। रात करीब आठ बजे उन्हें मोबाइल पर किसी ने सूचना दी कि उनकी गुमटी में आग लग गई है। जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक काअ ने विकराल रूप से लिया। देखते ही देखते लकड़ी व लोहे की गुमटी से आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी विकराल थी कि गुमटी के ऊपर से निकले हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना के लगभग आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गुमटी में रखे दो काउंटर, 10 टेबल, कुर्सियां आदि 80 हजार का सामान जलकर राख हो गया।
राजधानी लखनऊ से प्रकाशित
